सचिव उत्तराखंड भाषा विभाग, विनोद प्रसाद रतूड़ी ने आज विकासखंड खिर्सू का स्थलीय निरीक्षण किया।विकासखंड के निरीक्षण में उन्होंने कार्मिकों की उपस्थिति, दायित्वों का आवंटन, सेवा पुस्तिकाएं आदि का अवलोकन किया।
इस दौरान सचिव ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, लघु सिंचाई, ग्रामीण निर्माण विभाग, कनिष्ठ अभियंता आदि के कार्यों की भी जानकारी ली।
सचिव द्वारा विकासखंड में खंड विकास अधिकारी को विभिन्न कार्मिकों के कार्य आवंटन का स्पष्ट निर्धारण करते हुए उनको भी सूचित करने के निर्देश दिए गए जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, उप जिला अधिकारी शालिनी मौर्या, मुख्य पशुपालन अधिकारी डीएस बिष्ट, खंड विकास अधिकारी शिव सिंह भंडारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल, खंड शिक्षा अधिकारी अमित चौहान सहित संबंधित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।