लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री मा. नारायण राणे ने कोटद्वार के ध्रुबपुर में मशरूम उत्पादन घरेलू परियोजना का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मंत्री के पधारने पर जोरदार स्वागत किया।
केंद्रीय मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखंड एक खूबसूरत स्थान पर बसा हुआ है, यहाँ अनेकों उत्पादन कर लोग अच्छी आमदनी कमा सकते हैं। मशरूम उत्पादन घरेलू परियोजना के तहत घर-घर में मशरूम उत्पादन के लिए लोगों जोड़ा जायेगा। जिससे वह मशरूम का उत्पादन कर मशरूम से विभिन्न तरह के प्रोडेक्ट तैयार कर अच्छी कीमत पर उसे बेच सकेंगे।इसको और बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी
मशरूम गर्ल दिव्या रावत ने अपने संबोधन में कहा कि मशरूम उत्पादन घरेलू परियोजना के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल के 4 हजार महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। जिससे वह मशरूम उत्पादन कर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकेंगे।