कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं के आपत्तिजनक एडेड वीडियो / फोटोज के माध्यम से दुष्प्रचार से आक्रोशित कांग्रेस जनो द्वारा की गई एक आपात बैठक

जिला कांग्रेस कार्यालय कोटद्वार में बीजेपी के सोशल मीडिया (IT सेल) द्वारा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवम वरिष्ट नेताओं के आपत्तिजनक एडेड वीडियो / फोटोज के माध्यम से दुष्प्रचार से आक्रोशित कांग्रेस जनो ने एक आपात बैठक जिलाध्यक्ष बिनोद डबराल की अध्यक्षता में की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने कहा कि बिगत 22 जुलाई को कांग्रेस पार्टी के ‘स्वाभिमान न्याय यात्रा’ के अंतिम पड़ाव कोटद्वार में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा एवम यात्रा संयोजक मनीष खण्डूरी कोटद्वार पहुंचे यात्रा चिलरखाल से शुरू होकर कोटद्वार नगर में समाप्त हुई, ततपश्चात ‘सिद्धबली बैंकट हाल’ एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का एडेड बीडियो के साथ पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवम पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत एडेड आपत्तिजनक फोटो दुष्प्रचारित किया गया है, जिला कांग्रेस इस हरकत पर आपत्ति प्रकट करते हुए घोर निंदा करती है। साथ ही कांग्रेस पार्टी इस कृत्य पर अग्रेत्तर कार्यवाही करेगी।

इस अवसर पर बरिष्ट उपाध्यक्ष बलबीर सिंह रावत, पार्षद -अमित नेगी (जि0 महामंत्री) सूरज प्रसाद कांति ( जि0 महामंत्री) नईम अहमद, भगत सिंह पयाल (बरिष्ट कांग्रेसी) सुरेन्द्र सिंह गुसाईं, जिला सचिव – कृपाल सिंह नेगी, राजीव जखमोला, दिनेश चौधरी, विजय नेगी, अनिल चौधरी, मो0 स्वाले, अमितराज सिंह (पूर्व अध्यक्ष यूथ कां0) धर्मेंद्र सिंह रावत, नरेन्द्र सिंह नेगी (पूर्व प्रधान), चंद्रमोहन सिंह रावत आदि सम्मलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *