- कोटद्वार | कोटद्वार में आज हिन्दू सज पार्टी के नगर अध्यक्ष दीपक रावत द्वारा एक बैठक आ आयोजन किया गया जिसमे सभी पदाधिकारी और कार्येकर्ता मौजूद रहें कोटद्वार में संचालित हो रही मांस की दुकानों को सावन के महीने में बंद रखने के संबंध में मांग रखी गई,क्युकी अबकी बार सावन का त्यौहार दो महीने का है और क्षेत्र में जिस प्रकार से सावन में भी मांस की दुकाने संचालित की जा रही है व सोचनीय विषय है और मांस की दुकान खुलने से क्षेत्र में गन्दगी भी फैलती है
नगर अध्यक्ष दीपक रावत ने बताया की ज़ब तक हिन्दुओ का पर्व सावन चल रहा है तब तक यह सभी दुकाने बंद रखी जाए और मांस की दुकानों के लिए नगर निगम द्वारा एक स्लाटर हॉउस भी बनाया गया है इससे क्षेत्र में गंदगी भी नहीं फैलेगी इसी संदर्भ में आज नगर निगम को एक ज्ञापन हिन्दू समाज पार्टी द्वारा दिया गया है