भारी बारिश के कारण अत्यधिक प्रभावित सतपुली-दुधारखाल मोटर मार्ग व ढोर-नगधार-बयाली मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण हेतु जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ आशीष चौहान लोनिवि के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर दुधारखाल मोटर मार्ग हल्के वाहनों हेतु लोनिवि के रातभर के प्रयास के बाद सुचारू किया गया, जबकि ढोर-नगधार-बयाली मोटर मार्ग को 12 घंटे के भीतर अस्थायी रूप से हल्के वाहनों की आवाजाही हेतु सुचारू करने के निर्देश दिए है।
ढोर-नगधार-बयाली मोटर के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के दूरस्थ गांव देवस्थल की कुशलक्षेम जनके के लिए तहसील स्तर पर आपदा की एक टीम का गठन कर क्षेत्र में रवाना करने के लिए उप-जिलाधिकारी सतपुली को दिशा-आवश्यक निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस गति से सड़कें बाधित हो रही है उसकी दुगनी गति से सड़कों को खोलने की कार्यवाही युद्ध स्तर पर सुनिश्चित की जाए। क्षेत्र में अवरुद्ध पीएमजीएसवाई की खड़खोली मोटर मार्ग को सुचारू करने में पीएमजीएसवाई के अधिकारियों द्वारा दिखाई जा रही सुस्ती पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा के इस काल में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पीएस बृजवाल को निर्देश दिए कि वे जनपद क्षेत्र अंतर्गत आपदा से प्रभावित सड़कों की डिटेल प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-121 के निर्माण कार्यो से क्षतिग्रस्त पाताल-मांडाखाल मोटर मार्ग का निरीक्षण करते हुए एन एच के अधिकारियों को फटकार लगाई, कहा की क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग की सुरक्षा दीवार को प्राथमिकता के आधार पर लगवाना सुनिश्चित करें।
मौसम द्वारा जारी रेड अलर्ट को लेकर जिला प्रशासन हर स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन आला विभाग विभागों के साथ अलर्ट मोड पर है।
मौके पर उप जिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पीएस बिष्ट, डीएस कुटियाल, तहसीलदार सुधा डोभाल आदि उपस्थित थे।