कंट्रोल रूम डायल 112 के माध्यम से कोतवाली श्रीनगर पर सूचना प्राप्त हुई कि अलकनंदा नदी पर पुल से एक महिला ने कूद मार दी है| सूचना मिलते ही थाना श्रीनगर पुलिस और स्थानीय एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुँची|
तत्पश्चात महिला को नदी से सुरक्षित निकालकर प्राथमिक उपचार देते हुए सामान्य स्थिति में लाकर GOLDEN HOUR के अंदर महिला को संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में एडमिट किया गया| महिला को संयुक्त अस्पताल से स्वास्थ्य लाभ हेतु बेस अस्पताल श्रीनगर दाखिल कर दिया गया है।जहाँ पर महिला उपचाराधीन है|