कोटद्वार में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के गढ़वाल समन्वयक श्री किशोर भट्ट वा भुवन रावत द्वारा दो दिवसीय दौरा कर आमजन की समस्याओं को सुना,तत्काल उन समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कोटद्वार के पनियाली गेस्ट हाउस में आहूत बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए चर्चा की।कोटद्वार की मुख्य समस्याओं जैसे मेडिकल कॉलेज, ट्रेचिंग ग्राउंड, स्टेडियम विस्तारीकरण, पार्किंग की समस्याओं को माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रखने व निराकरण करने की बात भट्ट जी द्वारा कही गई साथ में आने वाले समय में चारधाम यात्रा को कोटद्वार से भी जोड़ने की तयारी चल रही है।साथ में उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रतिमाह क्षेत्र में आएंगे समस्याओं को सुनेंगे तथा उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।लोक कल्याण सर्वोपरि के उद्देश्य के साथ कार्य किया जाएगा।
मोटे अनाज को लेकर आमजन को जागृत किया एवं जनता से अनुरोध किया कि मोटे अनाज की उपज को बढ़ावा दिया जाए और मोटे अनाज का सेवन भोजन में अधिक से अधिक किया जाए ताकि आमजन स्वस्थ रह सके।
कोटद्वार क्षेत्र में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के संदर्भ में चिंता व्यक्त की गई और शासन प्रशासन को इस विषय को अत्यधिक गंभीरता से लेने का निर्देश दिया।
श्री किशोर भट्ट जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी के लैंड जिहाद (भूमि अतिक्रमण) को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कठोर से कठोर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है, क्षेत्र में तमाम जगह व मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण की समस्या प्रबल है इस कार्यवाही से आमजन खुश है। बैठक के बाद छेत्र की समस्याओं को जानने के लिए विधान के प्रमुख स्थानों पर स्वयं जाकर निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, सुमन कोटनाला उमेश त्रिपाठी, राम प्रकाश शर्मा, विजय लखेड़ा, दर्शन सिंह बिष्ट, संग्राम सिंह भंडारी, गायत्री भट्ट अनिता आर्य, मंजू जखमोला, कमल नेगी, सुरेंद्र आर्य, मनोज पंथरी, पंकज भाटिया, पुंडीर, नुरूदी दीपक पोखरियाल, संजय नेगी, गजेंद्र रावत, गौड़, मानेशवरी, पिंकी खंतवाल,मीनू डोबरियाल, लक्ष्मी रावत, रजनी बिष्ट, आदि मौजूद थे।