कोटद्वार:कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजौ की चुनाव आयोग के घोषणा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की है।बद्रीनाथ मार्ग स्थित कार्यालय मे कांग्रेसजन एकत्रित हुए तथा मिष्ठान बितरण कर एक दूसरे को बधाई दी।इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री जसबीर राणा ने कहा कि कर्नाटक की जीत लोकतंत्र की जीत है भाजपा के साम्प्रदायिकता के ऐजेण्डे को अब जनता कतई स्वीकार करने को तैयार नही है।जनता ने भ्रष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी,लगातार किये जा रहे झूठे वादौ के खिलाफ मतदान किया है।कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाली भाजपा अब खुद दक्षिण भारत मुक्त हो चुकी है।इस अवसर खुशी जाहिर करने वालौ मे जसबीर राणा,विनोद रावत,प्रेम सिंह रावत, देवेंद्र भट्ट,राकेश शर्मा, बिक्रम राणा,आशुतोष कण्डवाल,सुनील खत्री, बीरेन्द्र रावत, शुभलोक रावत, अतुल नेगी,प्रकाश नेगी,गौरव ठाकुर, भारत रावत,सहित बडी संख्या मे कांग्रेसजन शामिल थे।