श्रीनगर :श्रीमती पुष्पा रावत निवासी शिवपुर कोटद्वार ने कोतवाली श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि अभियुक्तगण ललित मोहन जोशी, विक्रम भण्डारी, रोबिन ध्यानी, सोनू धीमान एवं राजू पंत आदि द्वारा वादिनी के पति नैन सिंह रावत के साथ मारपीट कर उनकी हत्या कर दी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0-30/2023, धारा 302/34 भादवि बनाम विक्रम आदि पंजीकृत किया गया। घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियोग का सफल निस्तारण करते हुये घटना में संलिप्त अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के लिये आदेशित किया गया। गठित टीम द्वारा ठोस सार्थक प्रयास कर सुरागरसी-पतारसी आदि के माध्यम से 24 घण्टे के अन्दर दिनाँक 08.05.2023 को घटना में संलिप्त अभियुक्तगण 1. विक्रम सिंह भण्डारी (उम्र-29 वर्ष) पुत्र अनिल सिंह भण्डारी, निवासी श्रीकोट गंगानाली, श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल 2. ललित मोहन जोशी (उम्र-42 वर्ष) पुत्र रघुनन्द जोशी, निवासी श्रीकोट गंगानाली, श्रीनगर जनपद पौडी गढवाल 3. रोबिन ध्यानी (उम्र-34 वर्ष) पुत्र स्व0 सत्यनारायण ध्यानी, निवासी निकट गज्जू टेण्ट हाउस श्रीकोट गंगानाली, श्रीनगर जनपद पौडी गढवाल को गिरफ्तार किया