जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने दुगड्डा लोनिवि गृह आवास में तहसील रिखणीखाल व घुमाकोट क्षेत्र में बाघ की घटना को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के डीएफओ को क्षेत्र में पिंजरों की संख्या बड़ाने, कैमरा ट्रेप, जिम कार्बेट के विशेषज्ञों से संपर्क कर 2 ट्रांक्यूलाइजर टीम तथा मुख्यमानकों के साथ 10किमी परिधि का जीपीएस मैप तैयार करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में उचित समाधान न होने तक धारा144 जारी रखने को कहा। उन्होंने गांव से बाघ को दूर रखने के लिए तैनात फॉरेस्ट कर्मियों को बम व पटाखे उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही उन्होंने डीएफओ को क्षेत्र में फॉरेस्ट गार्ड बड़ाने व बाघ के पकड़े जाने तक क्षेत्र के ग्रामीणों से निरंतर संपर्क हेतु कंट्रोल रूम स्थापित करने
के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सरकारी महकमों के क्षेत्रीय कर्मचारियों आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम प्रहरी, शिक्षक, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी आदि की टीम बनाकर सक्रिय रहने को कहा। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि पीआरडी के जवानों को अपने साथ सामिल करते हुए क्षेत्र में गस्त लगाना सुनिचित करें। इसके उपरांत जिलाधिकारी वन विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुए।