कोटद्वार ग्राम खूनीबड़ वार्ड नंबर 27 मे संत शिरोमणि रविदास समिति के अध्यक्ष श्री भोपाल सिंह जी पुत्र (स्व श्री केशरी सिंह जी ) ने बी. इ. एल. रोड निकट अमरनाथ सरिया फैक्ट्री .भगवान शिव गुरु गोरखनाथ जी का मंदिर बनाया व मूर्ति को स्थापित किया जिसमें की मूर्ति की नगर परिक्रमा भी कराईं गई जिसमें श्रीमती बबीता देवी कोटद्वार महिला विधानसभा अध्यक्ष, Sc/St एट्रोसिटी प्रिवेंशन एक्(राष्ट्रीय समिति)का व समस्त ग्राम वासियों का भी सहयोग प्रदान किया गया