कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी जन भावनाओं के मुद्दों को -कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं रावत गैरसैण /आज बजट सत्र के पहले दिन उत्तराखंड कांग्रेस ने पूरे दमखम के साथ गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन के बाहर घेराव कर सरकार को घेरने का प्रयास किया ।कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने किया। उत्तराखंड कांग्रेस की युवा नेत्री अनुकृति गुसाईं रावत ने घेराव के दौरान कांग्रेस जनो को सम्बोधित करते हुए कहा आज पूरे प्रदेश की परिस्थितियों बद से बदतर हो चली है।
युवा बेरोजगार है नौकरियों पर नकल माफियाओं का साया है ।महिलाओं का सम्मान और जान दोनों खतरे में है। पूरे प्रदेश में जनता की कोई सुध लेने वाला नहीं है। सरकार और भाजपा सत्ता के मद में चूर है। कांग्रेस जन भावनाओं को धरने प्रदर्शन के माध्यम से प्रदर्शित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और अपनी जिम्मेदारियों से मुंह नहीं मोड़ेगी और जनता की भावनाओं को कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।