उत्तराखंड राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर सिंह गुसाई ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्रदेश के अंदर चल रहे गौ संरक्षण के कार्य पर जानकारी दी। वार्ता के दौरान गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाईं ने मुख्यमंत्री का ध्यान प्रदेश में गोवंश की समस्या पर आकृष्ट कराया और साथ ही मुख्यमंत्री से निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा गौशाला खुलवाने की मांग रखी साथ ही उनके चारे आदि की व्यवस्था के लिए अतिरिक्त बजट मुक्त करने की मांग की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौ सेवा आयोग को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला साथ में मौजूद थे।