उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी कोटद्वार पहुँचे.कोटद्वार पहुँचकर बेस हॉस्पिटल कोटद्वार का निरीक्षण किया..निरीक्षण के दौरान मरीजों का हालचाल पूछा..ओर इसी दौरान मरीजों के परिजनों ने स्वास्थ्य मंत्री से हॉस्पिटल की खामियां बताते हुए कहा कि जिले का सबसे महत्वपूर्ण हॉस्पिटल मात्र एक रेफर सेंटर बनकर रह गया गया. पिछले कई वर्षों से हॉस्पिटल में डॉक्टरों की कमी है.जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 2023 में कोटद्वार बेस हॉस्पिटल की सारी खामियां पूरी कर दी जाएगी.बेस हॉस्पिटल कोटद्वार के लिए 2023 स्वर्णिककाल रहेगा।