जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान हुए मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार से सम्मानित

 

सुशासन दिवस के अवसर पर देहरादून मैं महामहिम राज्यपाल श्री गुरमीत सिंह जी व मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान जी को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार-2022 से सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान द्वारा जनपद पौड़ी गढ़वाल का कार्यभार संभालते ही जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनते हैं और मौके पर ही उनका समुचित निराकरण करते हैं। उनके जनपद स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश होते हैं कि विकासखंड व तहसील स्तर की समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही करें जिससे उन्हें मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ें। जिलाधिकारी के कार्य करने का नजरिया दूरगामी व सार्वजनिक हित देखकर, कम खर्च में अधिक प्रगति तथा सतत एवं समावेशी विकास को दृष्टिगत रखते हुए कार्य करने में विश्वास रखते हैं। आपको बता दें कि इससे पूर्व जब वे पिथौरागढ़ जनपद में तैनात थे, तब उनके Innovative Approach की चर्चा पूरे प्रदेश में की जाती रही। चौहान के द्वारा बेडू के उत्पादों के लिए महिला स्वयं सहायता समूह के साथ किए गए प्रयासों की स्वयं प्रधानमंत्री द्वारा भी अपने मन की बात कार्यक्रम में सराहना की। उन्होंने पिथौरागढ़ में सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रमों को त्वरित गति से अंजाम तक पहुंचाया, साथ ही कृषि, बागवानी, पर्यटन और कृषि से जुड़े हुए क्रियाकलापों को त्वरित गति से धरातल पर कुशलता से क्रियान्वित करवाया। यह जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के कार्यों का ही नतीजा था कि उनसे प्रभावित होकर एक स्पैनिश नागरिक और पर्वतारोही ने अपने देश की चोटी का नामकरण भी उनके नाम से करवाया वे अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं। जिसमें वर्ष 2018 में समस्त आईएएस में बेस्ट जिलाधिकारी पुरस्कार तथा 2019 में स्वच्छ भारत मिशन पुरस्कार से भी सम्मानित किए जा चुके हैं।जनपद पौड़ी में भी जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल बाद उन्होंने सभी क्षेत्रों के विकास कार्यों का खाका तैयार करवाया और सभी संबंधित अधिकारियों को पहाड़ के अनुकूल महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विकास से संबंधित तेजी से प्रस्ताव बनाने और कार्यों को धरातल पर इंप्लीमेंट करने के लिए दिशा- निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *