छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में एक शख्स ने दावा किया है कि एक चीनी महिला ने उन्हें लालच देकर उनसे 81 लाख रुपये ठग लिये। मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित शख्स का दावा है कि महिला ने उन्हें एक क्रिप्टोकरेंसी स्कीम में इन्वेस्ट करने का लालच दिया था और यह भी वादा किया था कि उन्हें तीन गुना रिटर्न मिलेगा।
राजनंदगांव के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि इस मामले में डॉक्टर अभिषेक पाल ने कोतवाली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है। अभिषेक पाल का दावा है कि एक सोशल मीडिया साइट के जरिए वो हॉन्ग कॉन्ग की एक महिला के संपर्क में आए। इस महिला का नाम अन्ना ली बताया जा रहा है। अभिषेक का दावा है कि महिला के कहने पर उन्होंने करीब 26 लाख रुपये ट्रेडिंग ऐप में इनवेस्ट किये। उन्होंने कुल 81 लाख रुपये इनवेस्ट किये हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस स्कीम को चला रहे कुछ लोगों ने उनसे टैक्स भी मांगा था और पाल ने यह टैक्स भी भरा था। बावजूद इसके वो अपने पैसे निकालने में नाकाम रहे। आगे फिर उनसे टैक्स की जब मांग की गई तब उन्हें समझ आया कि उनके साथ ठगी हुई है। इस मामले में आईपीसी की धारा और आईटी एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है।