कोरद्वार मौसम में बदलाव आते ही ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा हैं। इसे देखते हुवे सामाजिक संस्था एक नई आशा फाऊंडेशन ने सड़कों पर रहने वाले बेघर मजदूरों और गरीब लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्भ कंबल वितरित किये गये। गर्म कंबल रेलवे स्टेशन, जी. एम. ओ अड्डा, लालबत्ती चौराहे और झंडा चौक के पास दुकानों के बाहर सोये लोगों को वितरित किये गये
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैथोला ने कहा कि एक नई आशा फाऊडेशन के जरिये हम नर सेवा नारायण सेवा का संकल्प मजबूत कर रहे है। फाऊडेशन के चैयर मैन धर्मवीर गुसाई ने कहा हम संस्था के जरिये पहले भी हम कई कार्यक्रम कर चुके हैं।
करोना काल मे संस्था के जरिये कई जरूरतमंदो की मदद कर चुके है। आगे भी इसी प्रकार जरूरतमंदों सहायता की जायेगी।गर्म कंबल वितरण के दौरान नरेन्द्र चौहान, संतोष ध्यानी , देवेद्र कुंडलिया आदि मौजूद थे।