सेवा भाव का परिचय: उदयरामपुर में रजाई वितरण कार्यक्रम आयोजित

उदयरामपुर नयावाद (कोटद्वार)।आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट (पंजीकृत) के तत्वावधान में आर्य समाज उदयरामपुर में एक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र के 15 जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव हेतु गर्म रजाइयां वितरित की गईं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य समाज उदयरामपुर के प्रधान  मोहन सिंह भारती ने की, जबकि संचालन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि  राजेन्द्र प्रसाद पंत (सेवानिवृत्त रेंजर) ने अपने संबोधन में कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने समाज को सेवा, करुणा और मानव कल्याण का संदेश दिया था, जिसे आज के समय में आत्मसात करने की आवश्यकता है।

विशिष्ट अतिथि समाजसेवी  शूरबीर खेतवाल एवं बोक्षा जनजाति बालिका विद्यालय हलदुखाता की सह-संस्थापिका श्रीमती मंजू रावत ने कहा कि सम्पन्न वर्ग को आगे आकर दीन-दुखियों की सेवा करनी चाहिए, जिससे समाज में समरसता और सहयोग की भावना विकसित हो।

सभा को डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य, समाजसेविका श्रीमती इंदु नौटियाल,  मोहन सिंह भारती, राजेन्द्र पंत,  शूरबीर खेतवाल एवं श्रीमती मंजू रावत ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में सरोज देवी, सरस्वती नेगी, आशा देवी, आशीष कुमार, सुरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, कलावती देवी एवं मीना देवी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट की ओर से भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *