शुक्रवार को छठवें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा विकास भवन सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान पार्टी प्रतिनिधियों ने अपने अपने सुझाव रखे।
आयोजित बैठक में वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. वी शंकर ने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए आवश्यक है कि ग्राम पंचायतों और शहरी निकायों को सशक्त किया जाय। उन्होंने स्पष्ट किया कि आयोग पारदर्शी और प्रभावी वित्तीय वितरण प्रणाली विकसित करने की दिशा में कार्य कर रहा है।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पौड़ी नगर क्षेत्र में पार्किंग की समस्या के समाधान, नाली निर्माण, हेरिटेज सिटी की मांग, आवारा पशुओं की समस्या, जंगली जानवरों की समस्या, बजट में पारदर्शिता की मांग तथा सड़कों के चौड़ीकरण की आवश्यकता जतायी। इसके साथ ही प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि पुरानी जेल के स्थान पर संस्कृति विभाग का संग्रहालय बनाया जाय तथा क्षेत्र में ‘सीता सर्किट’ विकसित करने हेतु आवश्यक धनराशि उपलब्ध करायी जाय।
बैठक में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, वित्त आयोग के सदस्य पी. एस जंगपांगी व डॉ. एम. सी. जोशी, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल किशोर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद नेगी सहित राजेंद्र राणा, ओमप्रकाश जुगराण, संजय रावत अन्य उपस्थित थे।