कोटद्वार में आतंकी हमले के जवाब में हुई एयरस्ट्राइक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

कोटद्वार,जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की खबर सामने आने के बाद पूरे देश में उत्साह और गर्व का माहौल है।

आज कोटद्वार के झंडाचौक पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर सेना की इस कार्यवाही का स्वागत किया।कार्यकर्ताओं ने देश की सेना को सलाम करते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाए।  बीरेंद्र रावत ने कहा कि “यह स्ट्राइक हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है और देश को यह संदेश देती है कि भारत अब हर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।”

राज्यमंत्री ऋषि कंडवाल  ने कहा कि हम सेना के पराक्रम के प्रति आभार प्रकट करते है, यह ये भी दिखाता है कि देश का हर नागरिक, हर कार्यकर्ता, राष्ट्र की सुरक्षा और संप्रभुता के प्रति सजग और एकजुट है।

इस अवसर पर इसको डायरेक्टर उमेश त्रिपाठी , नगर अध्यक्ष भाजपा विकास दीप मित्तल , जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा शान्तनु रावत , नवीन भट्ट , गजेंद्र रावत , पंकज भाटिया, मनोज पांथरी , सतीश गौड़, गौरव मिश्रा दर्शन सिंह बिष्ट, मोहम्मद कासिफ, संजय रावत, शुभम रावत, राजेंद्र जखमोला, कुंज अग्रवाल, आशु सतीजा, ओमप्रकाश बलूनी, मोहम्मद अशरफ, नमन भटनागर, यश बेदी, राजीव कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *