सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने को लेकर चलाए जा रहे प्रवेश उत्सव अभियान के तहत प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मंगलवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल के दूरस्थ ब्लॉक थलीसैंण पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय रौली, बगवा ड़ी, मरोड़ा, सुंदरगांव और राजकीय इंटर कॉलेज थलीसैंण में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने स्वयं बच्चों को फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। मंत्री ने बच्चों से बातचीत की और उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालयों में आयोजित सांस्कृतिक व शैक्षिक गतिविधियों में भी भागीदारी निभाई। मंत्री ने कहा प्रदेश में सरकारी स्कूलों की दशा और दिशा को सुधारना हमारी प्राथमिकता है। प्रवेश उत्सव का उद्देश्य बच्चों और अभिभावकों को यह संदेश देना है कि सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। हमारा लक्ष्य सरकारी विद्यालयों को समृद्ध और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाना है।
शिक्षा मंत्री ने इसके बाद उप जिला चिकित्सालय थलीसैंण के आवासीय भवन का शिलान्यास किया और आंगनबाड़ी भवन मरोड़ा एवं पंचायत भवन का लोकार्पण कर ग्रामीणों को विकास की नई सौगात दी। इसके बाद ‘टीवी मुक्त भारत’ अभियान के अंतर्गत थलीसैंण में जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें मंत्री स्वयं छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों के साथ शामिल हुए।