ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना: सुरंग-1 की आपातकालीन सुरंग 7 मार्च को हुई आरपार, ढालवाला से शिवपुरी तक निर्माण कार्य जारी

जसपाल नेगी

ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेल परियोजना के अंतर्गत पैकेज -एक का निर्माण कर रही मैक्स इंफ्रा (ई) लिमिटेड के द्वारा ऋषिकेश के ढालवाला से लेकर शिवपुरी तक किया जा रहा है। इस वर्ष 7 मार्च में सुरंग -एक की आपातकालीन सुरंग आरपार करने के बाद आज 15 अप्रैल मंगलवार को मैक्स इंफ्रा ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम करते हुए बहुप्रतीक्षित ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के साकार होने की तरफ बड़ा कदम बढ़ाया है।

परियोजना की इस मुख्य सुरंग संख्या -एक की कुल लंबाई 10.85 किमी है। जिसमे से नीर गड्ड से लेकर शिवपुरी तक कुल लंबाई 5.25 किमी की इस सुरंग को अत्यधिक विषम भौगोलिक परिस्थियों में आरपार किया गया है। निर्माण कार्य को गति देने के लिए नीरगड्ड से एस्केप और मुख्य सुरंग तक पहुंच बनाते हुए एडिट का निर्माण भी किया गया है। सुरंग संख्या -एक के पहाड़ की संरचना निर्माण की दृष्टि से ठोस पहाड़ वाली न हो कर पूर्ण रूप से गिट्टी मिट्टी वाले पहाड़ की है। जिसमें पारंपरिक रूप से नियंत्रित विस्फोटकों का प्रयोग करते हुए कार्य किया जाना आसान नही है। एनएटीएम तकनीक से इस कार्य को बहुत ही सावधानी पूर्वक सुरक्षा व समय के साथ पूरा किया गया है।

सुरंग ब्रेक थ्रू के इस अवसर पर रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक अजीत सिंह यादव, पैकेज -एक के निदेशक अजय कुमार, मैक्स इंफ्रा (ई) प्रा. लिमिटेड के सीएमडी फणी कुमार रेड्डी, निदेशक विक्रम चौहान, वरिष्ठ महाप्रबंधक निशीथ शर्मा, महाप्रबंधक (प्लानिंग) संजय कुमार के अतिरिक्त रेल विकास निगम लिमिटेड व पैकेज-एक पीएमसी के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

वरिष्ठ महाप्रबंधक निशीथ शर्मा ने इस उपलब्धि को मैक्स इंफ्रा (ई) प्रा. लिमिटेड के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की मेहनत से उपजी सामूहिक उपलब्धि बताया। उन्होंने पीएमसी व रेल विकास निगम लिमिटेड प्रबंधन को हार्दिक धन्यवाद देते हुए उनसे मिल रहे सहयोग के लिए आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *