कोटद्वार: डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने की शिरकत

 कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लिया।

अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि डॉ. आंबेडकर केवल भारतीय संविधान के शिल्पकार ही नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता के महान प्रवक्ता भी थे। उन्होंने समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए जीवनभर संघर्ष किया।

ऋतु खण्डूडी ने इस अवसर पर कोटद्वार विधानसभा के वार्ड नं० 27 में शिवराजपुर के खूनीबड़ गांव में अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्र में ₹10 लाख की लागत से बरात घर की मरमत और जीर्णोद्धार का कार्य को अपनी विधायक निधि से कराने के लिए कहा ।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमें डॉ भीम राव आंबेडकर जी के जीवन से सीखना होगा कि हमें अपने बच्चों को एक अच्छी शिक्षा देनी चाहिए , जिससे वह भी आगे बढ़ चढ़ कर देश सेवा कर सके । उन्होंने कहा डॉक्टर साहब के जीवन को सफल बनाने में शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान है उन्होंने अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा सरकारी विद्यालयों से करी फिर अमेरिका जाकर अपनी शिक्षा पूरी कर पुनः देश आकर देश सेवा में लगे । उनके द्वारा लिखे संविधान से आज देश चौमुखी विकास की और अग्रसर है ।

अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने कहा उन्होंने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है उन्होंने हिंदू कोड बिल को लाकर महिलाओं को समान शिक्षा का अधिकार दिलाया था जिससे हर महिला को शिक्षा मिल सके ।

कार्यक्रमों की श्रृंखला में अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने वार्ड नं० 32 शिवराजपुर और वार्ड नं० 07 कौड़ियां में डॉ साहब की मूर्ति पर पहुंचकर माल्यार्पण किया साथ ही शिवराजपुर बस्ती में पहुंचकर बच्चों को कॉपी पेन और मिष्ठान दिया । इसके बाद उन्होंने सुभाष चंद्र बोस हॉस्टल में पहुंचकर वहां रह रही बच्चियों को मिष्ठान वितरण कर उनके साथ डॉ भीम राव आंबेडकर जी की जन्म जयंती को मनाया ।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल , मेयर कोटद्वार शैलेंद्र सिंह रावत ,कार्यक्रम संयोजक अनीता आर्य , नगर अध्यक्ष विकाशदीप मित्तल , भाबर अध्यक्ष आशीष रावत , पार्षद सुभाष पाण्डेय, अमित नेगी , जयदीप नौटियाल , अनु मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र आर्य , हंस लता ,नीता देवी , फूल कुमारी , आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *