गाजियाबाद हनुमान जन्मोत्सव बैसाखी बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अटल भारत सम्मान फाउंडेशन द्वारा आयोजित फ्री मेगा हेल्थ कैंप फ्री ब्लड टेस्ट ब्लड डोनेशन कैंप एवं भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें अटल भारत सम्मान फाउंडेशन की पूरी टीम ने अपना सहयोग दिया जिसमें वहां की जनता ने इसका लाभ उठाया जिसमें अटल भारत सम्मान फाऊंडेशन की पैथोलॉजी लैब द्वारा शुगर हीमोगबिन कोलस्ट्रॉल और थायरॉइड फ्री जांच कराया जिसमें 150 लोगो ने अपनी जांच कराई और रक्तदान की शुरुवात अटल भारत सम्मान फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा 49 वीं बार रक्त दान करके की कुल 18 लोगो ने रक्त दान किया अटल भारत सम्मान फाऊंडेशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ पी एस प्रजापति जी राष्ट्रीय प्रभारी डॉ संजय गौड़ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ एम सी शर्मा , डॉ राजेश कुमार , डॉ मंजू शर्मा डॉ उपहार शर्मा और डॉ अवनिंद्र कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वामी दयानंद हॉस्पिटल ब्लैड बैंक डॉ इफ़ान , डॉ कोमल और शारफसाइट आई हॉस्पिटल से संबंधित जुड़ी पूरी टीम ने अपना सहयोग दिया
इस मौके पर शालीमार गार्डन की निगम पार्षद रेखा गोस्वामी और गाजियाबाद के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी ने अपनी उपस्थिति दी और मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित डीआइजी कल्पना सेक्सैना ने फोन पर सफ़ल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के बुलाने पर आने में असमर्थ थी अटल भारत सम्मान फाऊंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ बिपिन पायल जी ने बताया कि अटल भारत सम्मान फाऊंडेशन सामाजिक कार्य करती आ रही है मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद डॉ अखिलेश मोहन ने कहा कि अटल भारत सम्मान फाऊंडेशन के साथ मिलकर हर संभव कार्य करने के लिए उनकी टीम तैयार रहेगी जिसमें अटल भारत सम्मान फाऊंडेशन के राष्ट्रीय मंत्री अनिल चौधरी , राष्ट्रीय मंत्री सोनिया राणावत , राष्ट्रीय मंत्री कामिल , राष्ट्रीय मंत्री एडवोकेट गीतांजलि दिल्ली प्रदेश महासचिव सचिन कश्यप , उत्तर प्रदेश महासचिव बी के शुक्ला , उत्तर प्रदेश के सचिव अनुराग शर्मा और देहाती फिल्मों के सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार और लेखक जिन्होंने भारत देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर एक पुस्तक लिखी है किशन पाल भरत द्वारा सभी को सम्मानित किया गया अटल भारत सम्मान फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम राणावत ने वहां की निगम पार्षद श्रीमती रेखा गोस्वामी जी को आश्वासन देते हुए कहा कि यदि वो अपने लेटर हेड पर किसी गरीब की खून की जांचें फ्री के लिए लिखकर देती हैं तो वो जांचे फ्री की जाएगी अटल भारत सम्मान फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम राणावत ने कहा कि अटल भारत सम्मान फाऊंडेशन समाज कल्याण के लिए देश के धार्मिक स्थलों पर केदारनाथ पर फ्री चिकित्सा कैंप कंबल वितरण और बद्रीनाथ धाम पर 4 बार भारत देश के प्रथम गांव मांडा में जाकर फ्री चिकित्सा कैंप और कम्बल वितरण का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।