गढ़वाल के दुर्गम क्षेत्र थलीसैंण के चाकीसैण में आयोजित हुआ सहकारिता महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम
सहकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर 09 महिलाएं और 03 महिला सहायता समूह सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के तहत उत्तराखंड के समस्त जनपदों मे सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत महिला सशक्तिकरण को लेकर जनपदवार कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं। इसी के तहत आज रविवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल के दुर्गम क्षेत्र चाकीसैण में “सहकारिता से महिलाओं एवं अनुसूचित वर्ग का सशक्तिकरण” थीम पर जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न महिला सहायता समूह और ग्रामीण महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सहकारिता में महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। कहा कि सहकारिता विभाग के माध्यम से मैदान और पर्वतीय जनपदों के किसानों की आय में इजाफा हो रहा है चाहे वह मिलेट्स मिशन हो या फिर 0 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण वितरण।
आगे उन्होंने कहा कि आज पर्वतीय जनपदों में मिलेट्स उत्पादन में किसान भाइयों की रुचि बढ़ रही है, क्योंकि उत्तराखंड सरकार घर पर किसानों से मिलेट्स की खरीद कर रही है। मंडुवा और झगोरा बिक्री कर जिले के किसान अपनी आय में इजाफा कर जीवन स्तर में सुधार कर रहे हैं। जनपद पौड़ी गढ़वाल का हमारा यह दुर्गम क्षेत्र मिलेट्स उत्पादन में काफी आगे है। कहा कि अकेले जनपद पौड़ी गढ़वाल में वर्ष 2024 में 1023 किसानों से 18 केंद्रों द्वारा 5476.860 क्विंटल मिलेट्स की खरीद 4290 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर की गई है, जिससे पूरे प्रदेश में जनपद पौड़ी गढ़वाल मिलेट्स उत्पादन में इस बार तीसरे नंबर पर रहा है।
सहकारिता मंत्री डॉ. रावत ने विभागीय अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम सभा स्तर पर 10-10 माता बहनों को लखपति दीदी और पूरे जनपद में 50 हजार लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य दिया है। साथ ही उन्होंने सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं उत्तराखंड के सफल सहकारी संस्थाओं के उदाहरणों से बताया कि कैसे सहकारिता के नीतिगत समावेशी निर्णय एवं विभिन्न योजनाएं महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक सशक्तिकरण के साथ – साथ ज्ञान, प्रशिक्षण एवं कौशल की अभिवृद्धि में सहायक बने हैं।
इस दौरान उन्होंने पैठाणी व पाबौ की 26 महिलाओं को एक-एक लाख और दो-दो लाख के 0 प्रतिशत ब्याज पर चेक वितरित किए। इसके साथ ही दुर्गम क्षेत्र में ऑर्गेनिक मिलेट्स उत्पादन क्षेत्र में महिला शक्ति सम्मान से 15 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं तीन महिला सहायता समूह को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक डीसीबी कोटद्वार आनंद रावत, पूर्व अध्यक्ष यूसीएफ मातबर सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष डीसीबी कोटद्वार नरेंद्र रावत, पूर्व डायरेक्टर डीसीबी कोटद्वार कौशल्या देवी ,मंडल अध्यक्ष पैठाणी विजय रौथाण, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, संजय रावत, नरेंद्र सिंह रावत सहित अन्य उपस्थित थे।