सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने पर नैनीडांडा के पटोटिया में आयोजित हुआ कार्यक्रम

उत्तराखंड सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंलवार को लैंसडौन विधानसभा के नैनीडांडा ब्लॉक के पटोटिया में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लैंसडौन विधायक मंहत दिलीप रावत ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर प्रतिभाग किया । विधायक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विधायक ने अपने संबोधन में जनता को सरकार की विभिन्न उपलब्धियां गिनवाई। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जहां समान नागरिकता कानून को लागू किया जिससे सभी प्रदेशवासियों को एक समान कानून के दायरे में रहना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड आज चौमुखी विकास की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंच रहा है। कहा कि आज उत्तराखण्ड सरकार की विभिन्न योजनाओं से उत्तराखंड प्रदेशवासी सशक्त हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न लाभार्थियों को चेक, व्हील चेयर, महालक्ष्मी किट, आवास योजना के स्वीकृति पत्र अन्य सामग्री वितरण की। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, दिव्यांग उपकरण व अन्य लाभार्थियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, उपजिलाधिकारी धुमाकोट शालिनी मौर्य, ब्लॉक प्रशासक नैनीडांडा प्रशांत कुमार, खंड विकास अधिकारी प्रमोद पांडे, सहायक समाज कल्याण अधिकारी मनीष गुसाईं सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *