कोटद्वार विश्वम्भर दयाल मुनि विश्वकर्मा ट्रस्ट (पंजीकृत) कोटद्वार की एक गोष्ठी का आयोजन बीर चन्द्रसिंह गढ़वाली चौक ध्रुवपुर में अरुणोदय भवन’ में हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि ट्रस्ट की रजत जयंती के अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक के जीवन दर्शन पर प्रोफेसर नन्दकिशोर ढोढ़ियाल ‘अरुण’ डी.लिट् द्वारा लिखित दानबीर विश्वम्भर दयाल मुनि विश्वकर्मा ब्यक्तित्व एवं कृतित्व पुस्तक का विमोचन किया जायेगा।इस अवसर पर डॉ. नन्दकिशोर ढोढ़ियाल ‘अरुण’, वरिष्ठ साहित्यकार चक्रधर शर्मा , कमलेश व चित्रकार, नाटककार अनुसूया प्रसाद डंगवाल को उनकी विशिष्ठ सेवाओं के लिए विश्वम्भर दयाल मुनि विश्वकर्मा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा, यह कार्यक्रम आर्य समाज कोटद्वार में आयोजित किया जाएगा ।डॉ. मनोरमा ढोडियाल ने कहा कि स्वर्गीय मुनि विश्वकर्मा जी ने निर्धन छात्र/ छात्रों व अनाथ, दिव्यांग व बेसहारों के कल्याण के लिए अपनी निजी पूंजी से ट्रस्ट बनाकर बहुत बड़ा उपकार का कार्य किया है ।गोष्ठी की अध्यक्षता श्रीमती लक्ष्मी देवी ने व संचालन संस्थापक सचिव सुरेन्द्र लाल आर्य सर्वोदयी पुरूष द्वारा किया गया
सभा को डॉ. नन्दकिशोर ढोडियाल ,अरुण , चक्रधर शर्मा कमलेश’, साहित्यांच्ल के अध्यक्ष जनार्दन बुडाकोटी, महेन्द्र अग्रवाल, बीर सिंह, एडवोकेट भानु प्रकाश बलोदी आदि ने संबोधित किया ।