सेवा सुशासन और विकास के तीन वर्ष थीम पर 22 से 25 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

विभागों द्वारा सभी ब्लॉकों में लगाएं जाएंगे शिविर, लोगों को योजनाओं से किया जाएगा लाभान्वित

प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सेवा सुशासन और विकास के तीन वर्ष थीम पर जनपद के समस्त विधानसभाओं व विकासखंड़ों में बहुउद्देशीय शिविर व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी विभागों के अधिकारियों को समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। यह कार्यक्रम 22 से 25 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।

23 मार्च को प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 22 से 25 मार्च तक जनपद के सभी विधानसभा व विकासखंड़ों में विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाए जायेंगे। वहीं 23 मार्च को मा. मुख्यमंत्री द्वारा देहरादून से वर्चुअल संवाद किया जाएगा। इसी कार्यक्रम के तहत सजीव प्रसारण जनपद मुख्यालय रामलीला मैदान के अलावा समस्त तहसील व ब्लॉक मुख्यालयों में भी एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री का संबोधन को सुना जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कार्यक्रम स्थल पर शिविर लगाकर आम जनमानस को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ दें। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने क्षेत्र के विधायकगण, सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि 22 से 25 मार्च के बीच विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टॉल के माध्यम से आम जन को प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ दें। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने व उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं पूर्ण करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *