द्वारीखाल: क्षेत्र पंचायत प्रशासक महेन्द्र सिह राणा ने रंगों के महापर्व होली की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि होली भारतीय सभ्यता, संस्कृति और परम्परा का प्रमुख पर्व है। गुलाल के रंग, मिठाइयां और हर्षोल्लास इसके प्रतीक हैं। साथ ही होलिका दहन का पावन पर्व हमें अधर्म, असत्य एवं अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की भी प्रेरणा देता है।
राणा ने यह भी कहा कि विविध रंगों और अपनेपन से परिपूर्ण यह पर्व उत्तराखंडवासियों के लिए आनंद, खुशी और प्रसन्नता का संवाहक बने। उन्होंने सभी से यह अपील की कि इस पर्व को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं और सामाजिक एकता को मजबूत करें।
रंगों से हो भरपूर होली पर्व, उत्तराखंडवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं!