समाज सेवा हेतु ह्यूमन रिलीफ फाउंडेशन ट्रस्ट का गठन

मनोज नौडियाल

समाज सेवा एक ऐसा कार्य है जो बहुत सारे सामाजिक गतिविधियों के द्वारा समाज के सहयोग से जरुरतमंदों को विभिन्न प्रकार की निःशुल्क सेवा समय पर निःस्वार्थ भाव से करते हैं। समाज सेवा के अंतर्गत रक्तदान शिविर आयोजित करना, पारिवारिक स्थिति खराब होने पर जो परिवार बच्चों को स्कूल नहीं भेज पाते उन्हें पाठ्य-पुस्तकों व गणवेश उपलब्ध कराना, निराश्रित बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों को आश्रय के साथ भोजन वस्त्र उपलब्ध करवाना, कानूनी सलाह उपलब्ध कराना व स्थानीय संसाधनों पर आधारित प्रशिक्षण व स्वरोजगार दिलवाने में सहयोग करना जैसे अनेक जरूरतों के क्षेत्र में निशुल्क सेवा देने के उद्देश्य से ह्यूमन रिलीफ फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थापना की गई है।ह्यूमन रिलीफ फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टियों में प्रेसिडेंट हफीजुर्रहमान , महासचिव पुष्कर पवार, उपाध्यक्ष महमूदा मुस्कान, कोषाध्यक्ष मनोज नौडियाल , वाजिद मलिक सचिव व कोर्डिनेटर शाकिर मलिक, संगठन मंत्री जशोदा देवी, प्रोग्राम असिस्टेंट विनोद कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर वसीम अहमद, केन्द्रीय सदस्यों में पूनम राणा, सलीम मलिक,विनय थापा महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में है। ट्रस्ट के प्रेसीडेंट हफीजुर्रहमान ने जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी माह के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय प्रधान कार्यालय कोटद्वार में प्रारम्भ होने जा रहा है। शीघ्र ही ट्रस्ट अन्य राज्यों में भी शाखाओं का विस्तार करने जा रहा है जिससे अन्य राज्यों के समाजसेवियों के साथ समन्वय बनाकर जरुरतमंदों को सुलभ सहायता मिल सके।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *