सतपुली नगर पंचायत सतपुली में आज एक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका लाभ समस्त नगरवासियों को मिला। शिविर में स्थानीय निवासियों ने स्वास्थ्य जांच, दवाइयों और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशीष घिल्डियाल जी भी उपस्थित रहे और उन्होंने शिविर की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। उन्होंने नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए नियमित जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के सुझाव दिए। नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने कहा कि शिविर का उद्देश्य नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना था।