गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर आरती भण्डारी का अपर बाजार वार्ड 13 के वासियों द्वारा सर्राफ धर्मशाला में स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज वार्ड 13 की पार्षद अंजनी भण्डारी व उत्तराखंड बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन सिंह भण्डारी द्वारा मेयर आरती भण्डारी का स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया साथ ही उन्हें बधाई देते हुए एक अच्छे बोर्ड के सहयोग में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन देते हुए शुभकामनाएं दी। स्वागत समारोह में सबसे प्रथम पार्षदों ने शाल ओढ़कर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर अर्जुन सिंह भण्डारी ने कहा कि श्रीनगर की जनता ने जो आशीर्वाद मेयर के रूप में आरती भण्डारी को दिया है वह निश्चित ही जनता की हर उम्मीद पर खड़ा उतरेंगी। अभिनंदन समारोह के मौके पर मेयर आरती भण्डारी ने श्रीनगर की जनता आभार जताते हुए का कहा कि मुझे जो आशीर्वाद जनता ने दिया उस पर खरा उतरते हुए चरणबद्ध तरीके से हर संभव प्रयास करुंगी और नगर निगम के विकास के लिए व शहर के हित के लिए कार्य करूंगी। उन्होंने कहा कि शहर का विकास कैसे होना है और किस जगह किस चीज की कमी है,वह सब बेहतर करके दिखाऊंगी आप सभी शहरवासी समय समय पर मुझे शहर की समस्याओं से अवगत करायेंगे और जनता के बीच रहकर जनता का कार्य करने के लिए ही मैं नगर निगम में आई हूं। जिसके लिए चरणबद्ध तरीके से दिन-रात कार्य करते हुए नगर निगम के विकास के साथ ही निगम क्षेत्र की जनता के विकास कार्य करना मेरा प्रथम लक्ष्य है जिसे जनता के आशीर्वाद से पूरा करूंगी। इस मौके पर मुख्य रूप से नागेश्वर महादेव मंदिर के महंत नितिन पुरी,श्रीनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश जोशी,एडवोकेट ब्रह्मानंद भट्ट,एडवोकेट विकास पंत,बार एसोसिएशन के संरक्षक एडवोकेट अनुप पांथरी,एडवोकेट सुबोध भट्ट,बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिपक भण्डारी,पार्षद अनुराग चौहान,डी.सी.थपलियाल,गोपाल डुडेजा,शिवांशु भण्डारी,प्रितपाल नरुला,अर्जुन सिंह भण्डारी,रजनी देवी भण्डारी,पूर्व प्रधान पूनम भण्डारी,विना देवी,आदि लोग उपस्थित थे।