कोटद्वार चुनाव प्रचार के अंतिम दिन, कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुर में आयोजित विशाल जनसभा में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी जी के साथ भाजपा के पक्ष में जनसमर्थन की अपील की गई।
सभा में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बलूनी ने भाजपा की योजनाओं और विचारधारा को बताया और भाजपा को भारी समर्थन देने की अपील की।उन्होंने कहा हम जीत के अंतराल की लड़ाई लड़ रहे हैं हमें केंद्र सरकार एवं उत्तराखंड सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों के कारण इस चुनाव में लाभ मिलने जा रहा है
उन्होंने कहा, “कोटद्वार की देवतुल्य जनता के इस स्नेहसिक्त अनुराग से मैं निःशब्द हूँ! आपकी हर उम्मीदों पर खरा उतरना ही मेरा एकमात्र ध्येय है।उन्होंने कहा कि यदि उन्हें जनता ने अपना प्यार व आशीर्वाद दिया तो उनके द्वारा विकास को लेकर सभी वार्डो में छोटी बड़ी मूलभूत आवश्यकताओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश का माहौल देखा गया, और सभा ने चुनावी माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया।