सोमवार को आयोजित प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने प्रशिक्षण में शामिल सभी कार्मिकों को मतगणना प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए अपने दायित्वों को निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ निभाने को कहा। उन्होंने मतगणना के प्रत्येक चरण की विस्तृत जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कार्मिकों को कहा कि वे प्रशिक्षण को ध्यानपूर्वक प्राप्त करें और किसी भी शंका को तुरंत हल करें, ताकि मतगणना प्रक्रिया सही रूप से सम्पन्न हो सके।
प्रभारी चुनाव नोडल अधिकारी दीपक रावत ने सभी कार्मिकों को मतगणना के समय उपस्थित उम्मीदवारों और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को मतपेटियों की सील सही दशा में है उसकी जानकारी उन्हें मौके पर देने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि उसके बाद उसमें डाले गये मतपत्रों की गणना शुरू करें। कहा कि अध्यक्ष व सदस्य के मतपत्रों को अलग-अलग रखते हुए उसकी गणना करें। इसके अलावा उन्होंने वैध और अवैध मतपत्रों व अन्य की संपूर्ण जानकारी मतगणना कार्मिकों को दी।
प्रशिक्षण में सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक रणजीत सिंह नेगी, सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण स्वराज सिंह तोमर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय अतुल भट्ट सहित अन्य उपस्थित थे।