कोटद्वार नगर निगम चुनाव में भाजपा के मेयर प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत ने आज अपना संकल्प पत्र जारी किया। ।नजीबाबाद रोड स्थित स्थानीय एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते होते हुए मेयर पद प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि संकल्प पत्र में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ आगामी समय में की जाने वाली प्रमुख योजनाओं का उल्लेख किया गया है। भाजपा की एकतरफा जीत सुनिश्चित है।
रावत ने अपने विजन के तहत कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहलुओं का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में शामिल नए ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को अतिरिक्त करों से छूट दी जाएगी और अतिक्रमण के नाम पर किसी का उत्पीड़न नहीं होगा।
उन्होंने एक नई सब्जी मंडी की स्थापना और स्ट्रीट वेंडर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने का वादा किया।महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट्स का निर्माण किया जाएगा।हर घर स्वच्छ मिशन के तहत हर घर से कचरा एकत्रण एवं प्रत्येक वार्ड में स्रोत पर 100% कचरे का पृथक्करण सुनिश्चित करेंगे।
इसके साथ ही धरा संरक्षण क्लाइमेट एक्शन प्लान के तहत आपदाओं की पूर्व सूचना और तत्काल राहत कार्यों का संचालन सुनिश्चित करेंगे।
एक नई सब्जी मंडी की स्थापना करेंगे एवं स्ट्रीट वेंडर्स और फेरीवालों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उनके उत्पीड़न को समाप्त करेंगे।
उनके इस संकल्प पत्र ने नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की है।