कोटद्वार के वार्ड नंबर 29 में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार और त्रिभुवन चौहान ने निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी दीपक सिंह रावत के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे दीपक रावत को भारी मतों से विजयी बनाएं।
दीपक रावत ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें जनता से व्यापक समर्थन मिल रहा है, और यदि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलता है, तो वह अपने वादों को पूरी निष्ठा से पूरा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे क्षेत्र के समग्र विकास के लिए तत्पर रहेंगे और लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करेंगे।
चौहान और पवार के समर्थन से यह संकेत मिल रहे हैं कि वार्ड नंबर 29 में दीपक रावत के नेतृत्व में सकारात्मक बदलाव आ सकता है।