सतपुली कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र चौहान की टीम द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान जारी है जनसंपर्क के दौरान, कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र चौहान ने हर घर तक पहुंचने का प्रयास किया और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आगामी 23 जनवरी को होने वाले मतदान में कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की।
चौहान की टीम ने यह संदेश दिया कि जनता कांग्रेस की नीतियों और उनके उम्मीदवार के व्यवहार से काफी प्रभावित हो रही है। जनसंपर्क के दौरान, क्षेत्रीय जनता ने चौहान का समर्थन किया और वह इस समर्थन से आश्वस्त हैं कि आगामी चुनाव में वह भारी वोटों से जीत हासिल करेंगे।