कोटद्वार – आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट (पंजी.) कोटद्वार के तत्वावधान में राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर, कोटद्वार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर प्रोफेसर नन्दकिशोर ढोडियाल ‘अरुण’ ने बताया कि भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा दिल्ली में आयोजित ’40 वें’ दलित साहित्यकार सम्मेलन’ में ट्रस्ट सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े समाजसेवी डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य को आचार्यश्री की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है,
मानद उपाधि में कहा गया है कि भगवान बुद्ध, संत रविदास, कबीर, स्वामी अछूतानन्द ‘हरिहर’,मुंशी हरिप्रसाद टमटा व डॉ आंबेडकर आदि महापुरुषों के वचन मानवतावादी ‘आद धर्म’ के सार हैं और अकादमी के धार्मिक मापदंड का आधार है, जिसपर डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य का ब्यक्तित्व व कृतित्व खरा उतरता है । डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य को मानद उपाधि मिलने पर खुशी ब्यक्त की गई एवम 50 ज़रूरतमंद छात्र / छात्रों को ऊनी गर्म स्वेटर भेंट की गई । ट्रस्टी डॉ. मनोरमा ढोडियाल ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि :-
आने वाले कल की तुम तकदीर हो
नाज़ करेगी दुनिया तुम पर, दुनिया की तस्वीर हो
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हिमानी बहुगुणा की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन अध्यापिका श्रीमती पुष्पा वर्मा ने किया । सभा को डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य, डॉ. मंजू कपरवान , डॉ. ललन बुड़ाकोटी, श्री सुदीप बौंठियाल ने संबोधित किया, सभा मे पूजा देवी, राजी नेगी,कृषपाल सिंह रावत व संतोष रावत आदि मौजूद रहे ।