रतन टाटा का निधन बुधवार की देर शाम मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हो गया. भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा 86 साल के थे. पिछले कुछ दिनों से वो बीमार चल रहे थे उनके निधन की पुष्टि टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रसेखरन ने आधिकारी बयान जारी कर की है. 9 अक्टूबर को उनके तबियत खराब होने की खबर आई थी उसके बाद उन्हें मुंबई में ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. 86 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. वे भारत के सबसे प्रसिद्द उद्योगपतियों में से एक थे. उन्हूने हमेशा कर्मचारी के बारे में सोचा. न की मुनाफ़ा कमाने का. कर्मचारी पहले फिर काम. जैसी पालिसी थी उनकी. उनका नाम भारत बड़े आदर से लिया जाता है.
रतन टाटा का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. हालांकि उन्हें देश कभी भूल नहीं पाएगा. उन्होंने देश के एक से बढ़कर एक काम किए.