आज विकास खण्ड द्वारीखाल के सी0डी0एस0 विपिन रावत सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से पोषाहार कार्यक्रम का आयोजन के साथ साथ महिला एवं बाल विकास विभाग से राजीव सेमवाल की पदोन्नति के फलस्वरूप उनके स्थानान्तरण पर विदाई दी गयी। इस अवसर पर प्रमुख महेन्द्र सिह राणा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया, विकास खण्ड मुख्यालय द्वारीखाल पहुॅचने पर महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों कर्मचारियों , आॅगनवाडी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं ने प्रमुख राणा का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर दूर दराज से आये आॅगनवाडी कार्यकत्रियों एवं आॅगनवाडी सहायिकाओं ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट ब्यंजनों के स्टाॅल लगाएं, तथा सभी ने उक्त ब्यंजनों का प्रचुर मात्रा में आनन्द लिया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री सतपुली हेमलता बिष्ट एवं सुपरवाइजर गीता सैलानी द्वारा भी अपने प्रस्तुति देकर माहोल को खुशनुमा कर दिया। मुख्य अतिथि ,बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी ने लगाये गये स्टाॅलों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम बाल विकास सुपरवाईजर अर्चना भारद्वाज, ने कार्यक्रम की रूप रेखा एवं विभागीय जानकारी दी। खंड विकास अधिकारी रवि सैनी द्वारा आगनबाड़ी कार्यकर्तियो को कार्यक्रमों रीड बताया, सी0डी0पी0ओ0 प्रीति अरोडा ने अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि एवं अन्य सभी का आभार प्रकट किया, तथा विभाग से मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी। इसी क्रम में प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं मातृशक्ति का हमेशा से सम्मान करता आया हॅू।
हमारी समस्त आंगनवाड़ी बहिने बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है जब भी सरकार कोई भी ग्रामीण स्तर पर सर्वे कार्य करवाती है तो उसमें हमारी आॅगनवाडी बहिनों का बहुत ही बडा योगदान रहता है तथा आॅगनवाडी बहिनों हमारे गाॅव के विकास की रीढ है लेकिन सरकार इनकी माॅगो पर ध्यान नही देती है जबकि हमारी आॅगनवाडी बहिनें पोषाहार से लेकर गर्भवती धात्री महिलाओं की देखभाल, आंगनबाड़ी केन्द्र से छोटे बच्चों का पठन पाठन का कार्य करवाती है मैं अपनी मातृशक्ति का तहे दिल से धन्यवाद करता हूॅ। कार्यक्रम में 6 गर्भवती महिलाओ को गोद भराई,2 बच्चो का अन्नप्राशन एवं 4 कुपोषित बच्चों को पोषाहार का वितरण किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित सहा0खण्ड विकास अधिकारी सतीश कुमार, ,द्वारीखाल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पुष्टाहार कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने किया प्रतिभाग। युनियन अध्यक्षा गीता चौधरी एवं विभिन्न ग्राम पंचायतो से आए आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका,आंगनबाड़ी के पटल सहायक जितेंद्र सिंह एवं राकेश सिंह,समस्त विकास खण्ड के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनमोहन सिह बिष्ट, सेवानिवृत सहा0विकास अधिकारी पंचायत विकास खण्ड द्वारीखाल द्वारा किया गया।