जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, पौडी राम सलोने ने बताया कि जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय पौड़ी के तत्वाधान में विकासखण्ड रिखणीखाल सभागार में सतत् विकास लक्ष्य की कार्ययोजना, डाटा ईकोसिस्टम तथा अनुश्रवण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य एवं सदस्य जिला योजना कु0 शालिनी बलोदी ने की ।सतत् विकास लक्ष्य के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अपर संख्याधिकारी, रणजीत सिंह व राजेंद्र कुमार द्वारा 17 सतत् विकास लक्ष्यों, उनके 169 लक्ष्यों की अवधारणा एवं प्रक्रिया तथा 2030 तक SDG’s विजन को हासिल करने हेतु 7 वर्षीय स्ट्रेटजी 3 वर्षीय एनुअल एक्शन प्लान एवं उन्हें ग्राम पंचायत विकास योजना, क्षेत्र पंचायत विकास योजना तथा जिला पंचायत विकास योजना में समिलित करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अवगत कराया कि राज्य स्तर पर CPPGG द्वारा डैशबोर्ड के माध्यम से जनपदों की प्रतिमाह रैंकिंग एवं नियमित मॉनीटरिंग की जा रही है साथ ही इन लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु विभिन्न शासकीय विभागों, त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थानों, एस०एच०जी० एन०जी०ओ० तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के पारस्परिक सहयोग तथा समन्वय की आवश्यकता के प्रयास किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई।आयोजित कार्यक्रम में अपर संख्याधिकारी रणजीत सिंह रावत द्वारा सतत् विकास लक्ष्यों की थीम आधारित प्रणाली की जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों को SDGs को ग्राम पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान के रूप में पहुंचाने की अपेक्षा की गई।आयोजित कार्यशाला के बाद स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड परिसर व आसपास के स्थानों में सफाई अभियान चलाया गया।आयोजित कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी कलावती बिष्ट सहित विकासखण्ड के विभिन्न क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान तथा सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।