मनोज नौडियाल
कोटद्वार।भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि किसान सेवा समिति, पतंजलि योग समिति एवं युवा भारत द्वारा रविवार को आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मालवीय उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में लोगों आंवला, एलोवेरा, गिलोय, तुलसी, नीम, लेमनग्रास, कढ़ी पत्ता, हरसिंगार, जामुन, सहजन और सदाबहार आदि औषधीय पादपों का निशुल्क वितरण किया गया। मौके पर वन विभाग पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा पादपों की गुण दोष की जानकारी भी इस मौके दौरान अमित सजवाण, पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत, चंद्र किशार असवाल, जितेंद्र काला, सत्यनारायण नौटियाल और विजय भाटिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।