मनोज नौडियाल
ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति द्वारा द्वारीखाल प्रखंड के ग्राम बनाली के ईष्ट देवता श्री असल देव मंदिर परिसर में आम, निंबू, केला, लीची, जामुन एवम विल्वपत्रि जैंसे विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपण किया गया।
संस्थापक राम भरोसा कंडवाल ने कहा कि 80 के दशक में हम सभी गांव के बच्चे 17, 18 वर्ष की उमर में गांव में स्वच्छता अभियान के साथ गांव के भू स्खलित भू भाग पर तब वेडू, तिमला, छंचरी, भीमल, गिंठी व अन्य प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर अपनी जन्म भूमि को हरा भरा और सुंदर बनाने में लगे रहते थे।
आज भी मुझे अपनी जन्म भूमि से बेहद प्रेम है यदि मुझे दुबारा जन्म मिले तो असलदेव की भूमि पर ही जन्म लेने की इच्छा है। जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी। मां और जन्म भूमि सच में स्वर्ग से बढ़कर है। जब हमने काम करना शुरू किया तब गांव में समाचार पत्र भी नही आते थे और न कैमरा होते थे। हम सिर्फ खुशी से और गांव की सुंदरता के लिए दिल से काम करते थे। आज तो सोशल मीडिया का युग सिर्फ दिखावा का युग है दिल से गांव, समाज व राष्ट्र के लिए काम करने वाले विरले ही मिलेंगे।
इस अवसर पर गेप्स की दिनेश चौधरी, नंदन सिंह नेगी, आकाश कंडवाल, मनमोहन काला, इंजिनियर जगत सिंह नेगी एवम राम भरोसा कंडवाल उपस्थित थे।