राजनीति से प्रेरित है कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा यात्रा–मोहनलाल जैन   

गब्बर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल। कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा यात्रा पर श्रीनगर नगर पालिका के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहन लाल जैन ने अपने कार्यालय में एक प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा यात्रा पूर्ण रूप से राजनीति से प्रेरित है क्योंकि आने वाले समय में बहुत जल्द केदारनाथ में विधानसभा का उपचुनाव होने जा रहा है साथ ही इस यात्रा में कांग्रेस की गुटबाजी साफ देखने को मिल रही है जिसमें यात्रा प्रवास स्थान पर स्थानीय विधायक नदारद हैं उदाहरण के लिए जब देवप्रयाग विधानसभा में कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा यात्रा चल रही थी तो वहां के पूर्व कांग्रेस विधायक मंत्री प्रसाद नैथानी यात्रा में शामिल नहीं हुए और जब आज श्रीनगर में कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा यात्रा पहुंची तो श्रीनगर के भी पूर्व कांग्रेस विधायक गणेश गोदियाल नदारत रहे जबकि वह तो कांग्रेस से लोकसभा का चुनाव भी लड़े थे ऐसे ही कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह,वरिष्ठ कांग्रेसी हरीश रावत यात्रा में नहीं दिखाई दिए इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस कई गुटों में बंटी हुई दिखाई दे रही है,मोहनलाल जैन ने कहा कि पहले कांग्रेस अपने संगठन की प्रतिष्ठा को बचाने का काम करे लेकिन मंदिरों के नाम पर राजनीति न करें उन्होंने कहा कि जैसे ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा को लगा कि उनकी कुर्सी जाने वाली है तो उन्होंने तुरंत अपनी कुर्सी को बचाने के लिए केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा यात्रा पर निकल पड़े जिसमें उनको कांग्रेस का पूर्ण समर्थन नहीं मिल रहा है करण मेहरा को लग रहा है कि मेरी इस यात्रा से राजनीतिकरण होने के साथ-साथ कुर्सी भी बच जाएगी लेकिन केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में क्षेत्रीय जनता केदारनाथ धाम के नाम से राजनीति करने वाली कांग्रेस को जवाब देगी उन्होंने कहा पूरे देश भर में कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टी सनातन को बदनाम करने का काम करना उनकी रणनीति का हिस्सा है। प्रेसवार्ता में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धीरवाण,जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट और व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने कहा कि कांग्रेसी,भोलेनाथ के ही भक्तों यानि कांवड़ियों की भावनाओं का अपमान करते हैं,जब वे खाने पीने की दुकानों के बोर्ड पर नाम सार्वजनिक करने का विरोध करते हैं। बेहतर है कि कांग्रेस अपनी शुद्धि और प्रायश्चित के लिए यात्रा कर अपनी सरकारों में कांग्रेस ने चारो धामों के लिए एक भी काम नहीं किया,जबकि पीएम मोदी के मार्गदर्शन एवं सीएम धामी के नेतृत्व में श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ धाम समेत गंगोत्री यमुनोत्री की भव्यता एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चमत्कारिक कार्य किए हैं। केदारनाथ आपदा में हरीश रावत द्वारा आपदा धन से 12 करोड़ रु की फिल्म कैलाश खेर से बनवाकर अपना प्रचार किया था,भाजपा ने इसका विरोध किया।  उस समय नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे,उन्होंने केदारनाथ धाम के पूर्ण विकास का प्रस्ताव किया था। लेकिन सोनिया गांधी के कहने पर न प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने यह प्रस्ताव नहीं माना और न गुजरात से भेजी गई राहत सामग्री पीड़ितों में बंटने दी। प्रेसवार्ता में श्रीनगर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहनलाल जैन के साथ भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धीरवाण,जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट,व्यापार सभा जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी,जगमोहन नेगी,कुशलानाथ,विभोर बहुगुणा,सुधीर उनियाल आदि लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *