कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई

मनोज नौटियाल

लैंसडाउन कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती महोत्सव पर आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन में विभिन्न अंतर सदनीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सूबेदार मेजर दिग्विजय सिंह , सेना मेडल ट्रेनिंग सूबेदार मेजर जी आर आर सी एवम् प्रधानाचार्य श्री विजेन्द्र दत्त सुंद्रियाल द्वारा शहीद स्मृति चिन्ह पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सूबेदार मेजर दिग्विजय सिंह द्वारा विद्यार्थियों को कारगिल युद्ध के बारे में एवम् वीर शहीदों के बलिदान पर एक विस्तृत व्याख्यान दिया गया। तत्पश्चात अंतर सदनीय कविता पाठ व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जहां कविता पाठ में नेहरू सदन प्रथम , सुभाष सदन द्वितीय, और टैगोर सदन तृतीय स्थान पर रहा। कक्षा छठवीं की अपेक्षा नेगी ने गढ़वाली देशभक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति दी।भाषण प्रतियोगिता में टैगोर सदन प्रथम, सुभाष सदन द्वितीय और शिवाजी सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कारगिल विजय दिवस पर एक लघु नाटिका कारगिलके हीरो)( की प्रस्तुतिजूनियर वर्ग के द्वारा दी गई। तत्पश्चात विद्यार्थियों को कारगिल युद्ध पर आधारित प्रेरणादायक फिल्म दिखाई गई। प्रधानाचार्य श्री विजेन्द्र दत्त सुंदरियाल ने सभी को कारगिल विजय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सभी देशवासियों को भारतीय सेना के योगदान व साहस पर गर्व है और सभी विद्यार्थियों को भी देश सेवा के लिए सदैव अग्रसर रहना चाहिए। कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 9 की छात्रा देविका अनूप के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *