गौरव गोदियाल
लैंसडाउन । अभ्युदय परिवार व सिविल जज प्रिया शाह ने 16 नम्बर बंगले के आसपास चीड़, देवदार, मोरपंखी, बांज, बुरांश के पौधे रोप कर हरेला पर्व मनाया। वृक्षारोपण के उपरान्त सिविल जज प्रिया शाह ने महिलाओं के अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी । सिविल जज प्रिया शाह ने कहा कि वृक्षारोपण को लेकर महिलाओं में बहुत उत्साह है महिलाएं हर क्षेत्र में आगे है इस के बाद भी महिलाओं को कानूनी क्षेत्र में क्या क्या अधिकार है उसकी जानकारी नही है । उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के बारे में महिलाओं को जानकारी दी और कहा कि वो समय समय पर महिलाओं की बैठक लेकर उनको सभी प्रकार की जानकारी देंगी । अभ्युदय परिवार की संयोजिका भावना वर्मा ने कहा कि अभ्युदय परिवार की शाखा डेरियाखाल, जयहरीखाल, असनखेत के उपरान्त लैन्सडौन में वृक्षारोपण किया गया। महिलाओं ने आस पास की झाड़ियां काट कर वृक्षारोपण के साथ-साथ स्वच्छता अभियान भी चलाया । इस अवसर पर विमला डुयुडी, राजेश्वरी नेगी, भगवती विपना जोशी, चन्द्रकान्ता, सविता रावत, अमिता जुयाल, ममता, भूमा देवी, कान्ता खण्डेलवाल, बीना खण्डेलवाल, पुष्पा वर्मा, प्रभा गड़ीया, इन्द्र रावत, कल्पना जदली, दिल्ला देवी, सुची नेगी, सोनिया, अनीता वेदी, उपासना अग्रवाल, किरन अग्रवाल, रमा बिष्ट, पूजा रावत, मेघा, राखी, रामदुलारी आदि महिलाएं मौजूद रहीं ।