श्रीनगर के एनडीए व सीडीएस द्वितीय परीक्षा में 2982 परीक्षार्थियों होंगे शामिल

जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में आज हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय बिरला परिसर श्रीनगर में संघ लोक सेवा द्वारा एनडीए तथा सीडीएस की द्वितीय परीक्षा के संबंध में बैठक आयोजित हुई। श्रीनगर के एनडीए व सीडीएस द्वितीय परीक्षा में 2982 परीक्षार्थियों सामिल होंगे। यह परीक्षा 04 सितम्बर 2022 को 12 केंद्रों पर होगी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिसे जो जिम्मेदारी दी गई है वह गंभीरता से पालन करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि 02 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। कहा की पेपर को पुलिस बल के साथ सुरक्षित परीक्षा केंद्र तक समय से पहुंचाएं। जिलाधिकारी ने गेट पर लाउडस्पीकर रखें तथा उसके माध्यम से परीक्षार्थियों को समय की जानकारी देने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों में पेयजल, विद्युत तथा शौचालय की समुचित व्यवस्था रखें। जिससे परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त केंद्रों का निरीक्षण भी करें। कहा की परीक्षा केंद्रों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थी का मोबाइल फोन, सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा केंद्र के बाहर ही जमा करवाएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि समस्त केंद्रों में परीक्षार्थियों के रोल नंबर उनके टेबल तथा गेट के बाहर चस्पा करें। जिससे परीक्षार्थियों को अपने कक्ष की जानकारी मिल सकेगी। कहा की पेपर प्रारंभ तथा समाप्ति होने पर उसे अच्छी तरह जांच लें। इसके अलावा उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुपरवाइजर व अन्य अधिकारी परीक्षा से पूर्व एक बार बैठक करें। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की तैनाती जिस सेंटर पर लगाई गई है वह उसे एक बार अवश्य चैक करें। कहा कि ओएमआर सीट, पेपर जब परीक्षार्थियों को दिया जाएगा उसे भी चेक करें। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा सम्पन्न होने बाद परीक्षार्थियों के ओएमआर सीट को थैले में सील कर उसे सम्बन्धित नोडल अधिकारी के पास जमा करें। कहा कि बैठक में जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस विभाग को परीक्षा से पूर्व तथा पेपर जमा तक तैनाती बनाये रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अजयबीर सिंह, प्रोफेसर एमएम सेमवाल, प्रोफेसर बीपी शर्मा, संघ लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि शैलेन्द्र बहुगुणा, सीओ श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल, पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, खण्ड विकास अधिकारी कोट दिनेश बडोनी, खिर्सू दिनेश पन्त, नगर पालिका ईओ प्रदीप बिष्ट, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *