मनोज नौटियाल
कोटद्वार।नागरिक मंच ने कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में स्थापित शाखा डाकघरों के उच्चीकरण की मांग की है। कहा कि शाखाओं का उच्चीकरण होने से स्थानीय लोगों को डाकघर में मिलने वाली समस्त सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।इस संबंध में शनिवार को डाक अधीक्षक, गढ़वाल क्षेत्र को प्रेषित पत्र में मंच अध्यक्ष सीपी नैथानी और महासचिव अतुल भट्ट ने कहा है कि सन् 1960-70 के दशक में डाकघर विभाग की ओर से स्थापित इन डाकघरों की स्थित अभी भी जस की तस है। तब से अब तक कोटद्वार भाबर की जनसंख्या कई गुना बढ़ चुकी है, लेकिन इन शाखा डाकघरों की दशा में सुधार नहीं किया गया। ज्ञापन में दुर्गापुरी, बालासौड़ और कुंभीचौड़ सहित अन्य वार्डों में स्थापित शाखा डाकघरों का उच्चीकरण करने की मांग करते हुए कहा गया है कि शाखा डाकघरों का उच्चीकरण होने से सेवित क्षेत्रों को डाकघर से आन लाइन सुविधाएं मिलने लगेंगी और उनकी मुख्य शाखा पर निर्भरता कम होगी।