अटल आदर्श इंटर कॉलेज किशनपुरी में पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

मनोज नौटियाल

आज पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार के द्वारा प्रकृति और हरियाली के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के अवसर पर अटल आदर्श इंटर कॉलेज किशनपुरी के स्कूल प्रबंधन और गुरुजनो और विद्यार्थीयो के साथ स्कूल परिसर के अंदर विभिन्न प्रजाति के पौधो को आज देश के लिए शहीद हुए मेजर साब और तीन जवानों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी याद में पौधो और बीज बमो को हाथ में लेते हुए प्रण लिया गया कि देश बलिदानियो के बलिदान को नमन करते है देश आपके शौर्य पराक्रम पर गर्व करता है हम आपकी सहादात पर पर्यावरण के संग्रक्षण और संवर्धन की शपथ लेते है। हम देश के नागरिकों से अपील करते है की इस धरा और पर्यावरण को बचाना है तो हम अधिक से अधिक लगते होंगे जिनके माध्यम से आने वाली देवी आप बताओ दैविया आपदाओं से बचा जा सकेगा इस अवसर पर बीज बम की उप योग्यता और इसके प्रचार प्रसार पर विशेष चर्चा की गई कार्यक्रम मे अटल आदर्श इंटर कॉलेज किशनपुरी के प्रधानाचार्य श्रीमान राधाकृष्ण कुकरेती जी इस कार्यक्रम के आयोजक एवम बच्चो के प्रेरक राजेश ध्यानी जी एवम स्कूल प्रबंधन के अलावा, सुभाष कुकरेती, देवेंद्र रावत, गोपाल सिंह सिंह नेगी, देवेंद्र बिष्ट, ठाकुर सिंह, मोहन सिंह बिष्ट, प्रमोद रावत, अंसुया प्रसाद सेमवाल, अंसुया प्रसाद गोस्वामी, मोहन सिंह, प्रकाश रावत, नंदन सिंह, राज मोहन सिंह, चंदन सिंह, प्रेम सिंह, मोहन सिंह, इंदु डबराल, प्रेरणा कंडवाल आदि उपस्थित थे। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार इस पर अपना विशेष आभार स्कूल प्रबंधन, गुरुजन, और विद्यार्थियो के साथ प्रमोद रावत जी को देना चाहती है जिन्होंने विभिन्न प्रजाति के पौधों को निशुल्क प्रदान कर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शोभा और पूर्व सैनिकों के उत्साह को दुगना कर दिया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *