मनोज नौडियाल
इनरव्हील क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे पौधारोपण किया गया इस अवसर पर लगभग 50 पौधे रोपे गये। रेलवे परिसर मेआयोजित उक्त पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ इनरव्हील अध्यक्ष मोनिका अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर उन्होने कहा वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत आवश्यक है ।हमे अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए तथा उनकी देखभाल करनी चाहिए ।
इस अवसर पर शिल्पी अग्रवाल , शिप्रा अग्रवाल,अर्चना भाटिया ने विचार व्यक्त किए ।कार्यक्रम का संचालन सचिव मानु गुप्ता ने किया ।इस अवसर पर इनरव्हील क्लब कोटद्वार, डिस्ट्रिक्ट ३१०, के सदस्यों ने पौधा रोपण के कार्य में भाग लिया। सभी इनरव्हील साथियों ने मिलकर नीम, गुलमोहर, फाक्स टेल पाम, बौटल पाम, हरसिंगार, चम्पा, अशोक,जकरंदा (नीला गुलमोहर) आदि के ५० पौधों का रोपण कर के ‘इनरव्हील वाटिका’ की नींव रखी।
इस अवसर पर अध्यक्ष मोनिका अग्रवाल, सचिव मानु गुप्ता, कोषाध्यक्ष अर्चना भाटिया, शिप्रा अग्रवाल , सपना अग्रवाल, प्रतिभा गुप्ता ,रेनू अग्रवाल ,बीना एलावादी , रूचि, शिल्पी अग्रवाल इत्यादि इनरव्हील सदस्य उपस्थित थी।